Explore

Search

January 19, 2026 3:09 pm

देसी कट्टा लेकर पश्चिम बंगाल से आया युवक गिरफ्तार, काम की तलाश में आया था शहर

बिलासपुर। तारबाहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने स्टेशन क्षेत्र के पास देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से बिलासपुर आया था और यहां काम की तलाश कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन और ट्रेन टिकट जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह आरपीएफ को सूचना मिली थी कि एक युवक स्टेशन के आसपास हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने इसकी जानकारी तारबाहर पुलिस को दी। इसके बाद आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने संदेही की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान सूचना मिली कि युवक उर्दू स्कूल के पास खड़ा है। टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिला अंतर्गत कठुआ थाना क्षेत्र के केसिया निवासी सद्दाम हसन शेख (32) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और ट्रेन का टिकट बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से बिलासपुर आया था और यहां रोजगार की तलाश कर रहा था।

पश्चिम बंगाल में दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का पश्चिम बंगाल में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। बताया जा रहा है कि पुराने मामलों के चलते वह वहां से भागकर बिलासपुर आ गया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यहां किन लोगों के संपर्क में था और उसे स्थानीय स्तर पर किसकी मदद मिल रही थी। इस दिशा में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

इनकी रही अहम भूमिका
देसी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ने वाली टीम में तारबाहर थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत, आरपीएफ निरीक्षक नंद बहादुर, आरपीएफ निरीक्षक रामलाल, उपनिरीक्षक एस.के. मिंज, सहायक उपनिरीक्षक उदयभान सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद कसेर, आरक्षक राहुल राजपूत, बैजनाथ, पी. भारद्वाज एवं आलोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS