बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कस्तुरबा नगर में मोटरसाइकिल चलाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में एक पक्ष की ओर से पेचकस से जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि कस्तुरबा नगर निवासी सुरेखा सारथी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सुरेखा ने बताया कि उसका बेटा मोहल्ले में स्कूटी चला रहा था। इसी दौरान तेज गति से वाहन चलाने की बात को लेकर रजनी पारचे के बेटे ने उसके बेटे से विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर रजनी के बेटे ने पेचकस से सुरेखा के बेटे पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि इसी दौरान रजनी पारचे ने भी सुरेखा के साथ हाथापाई की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2) एवं 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। रजनी पारचे ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल चलाने की बात को लेकर सुरेखा और उसके बेटे ने पहले विवाद किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सुरेखा ने ईंट से वार कर रजनी को घायल कर दिया, जबकि सुरेखा के बेटे ने लोहे की रॉड से हमला किया। इस घटना में रजनी को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने रजनी की शिकायत को भी गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी ने बताया कि मोहल्लों में इस तरह के छोटे विवादों का हिंसक रूप लेना चिंताजनक है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

