Explore

Search

January 19, 2026 3:09 pm

नशा, साइबर अपराध और सड़क हादसों पर प्रहार: एसपी भोजराम पटेल की ‘पहल’ बनी जन-आंदोलन

कानून व्यवस्था से आगे सामाजिक सुधार की ओर,पहल से बदली पुलिस की भूमिका,जनप्रतिनिधियों का मिला साथ

मुंगेली।जिले को नशा मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज की ओर ले जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल द्वारा प्रारंभ किया गया पहल कार्यक्रम अब प्रभावी जन-आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक सुधार को प्राथमिकता देते हुए एसपी पटेल के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस लगातार आमजन को जोड़ने का कार्य कर रही है।

इसी क्रम मे जिला पंचायत मुंगेली के सभा कक्ष में एक विशेष संवेदीकरण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पहल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना तथा नशा, साइबर अपराध और सड़क दुर्घटनाओं जैसी सामाजिक समस्याओं की जड़ पर प्रहार करना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि समाज का सशक्त माध्यम हैं और उनके सहयोग से यह अभियान गांव-गांव और घर-घर तक प्रभावी रूप से पहुँच सकेगा।

एक वर्ष से चल रहा है पहल अभियान

एसपी पटेल के निर्देशन में बीते एक वर्ष से मुंगेली पुलिस द्वारा स्कूलों कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों महिलाओं और आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव, यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

एसपी भोजराम पटेल का तीन प्रमुख बिंदुओं पर विशेष जोर रहा

साइबर सुरक्षा

डिजिटल युग में मोबाइल व इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर बल देते हुए साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन पर सूचना देने की अपील की गई, जिससे ठगी गई राशि को समय रहते होल्ड कराया जा सके।

यातायात सुरक्षा

यातायात नियमों के पालन, हेलमेट की अनिवार्यता, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने तथा पिकअप मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने पर विशेष जोर दिया गया। एसपी पटेल ने बताया कि वर्ष 2024 की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

नशा मुक्ति

नशे को अपराधों की जड़ बताते हुए युवाओं और विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की गई। स्कूल-कॉलेजों में चल रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियानों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लिया गया।

जनप्रतिनिधियों ने लिया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं विभाग प्रमुखों ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की इस पहल की सराहना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में नशा मुक्ति, साइबर जागरूकता और यातायात सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य ही सुरक्षित समाज की मजबूत नींव है। पहल के माध्यम से मुंगेली पुलिस हर नागरिक को जिम्मेदार, जागरूक और सुरक्षित बनाने के लक्ष्य पर निरंतर कार्य कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS