जशपुर।धान खरीदी सीजन के दौरान सरहदी राज्यों से अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौकी आरा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो ट्रकों को रोककर कुल 400 बोरी (160 क्विंटल) धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार रुपये बताई गई है। प्रकरण की आगे की कार्रवाई के लिए धान को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी 2026 को सुबह करीब 5 बजे चौकी आरा की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केतार के पास दो संदिग्ध ट्रकों में भारी मात्रा में धान लोड है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG 04 NW 7035 और CG 10 BP 8723 को घेराबंदी कर रोका। तलाशी में दोनों ट्रकों से प्रत्येक में 200-200 बोरी, कुल 160 क्विंटल धान बरामद हुआ।
पूछताछ में ट्रक चालकों ने अपने नाम लोमन साहू (40), निवासी नहरडीह, जिला धमतरी और चन्द्र प्रकाश सोनवानी (40), निवासी कोहरोदा मस्तूरी, जिला बिलासपुर बताए। चालकों ने बताया कि धान झारखंड से लोड कर जशपुर लाया जा रहा था। पुलिस द्वारा धान व मंडी टोकन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। संदेह के आधार पर धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा गया।
पुलिस ने बताया कि धान खरीदी सीजन में बिचौलियों की सक्रियता को देखते हुए सरहदी मार्गों पर नाकेबंदी और सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। अब तक जशपुर पुलिस 07 ट्रक, 22 पिकअप और 03 ट्रैक्टर से कुल 1,960 क्विंटल धान जब्त कर कार्रवाई के लिए प्रशासन को सौंप चुकी है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विदवा सागर पैंकरा और आरक्षक बेलसाजर कुजूर की भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि अवैध धान परिवहन पर पुलिस की सख्त नजर है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
प्रधान संपादक

