अब तक गौ तस्करी के 144 प्रकरणों में 239 तस्कर गिरफ्तार , 1400 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया,70 वाहन जप्त, 24 वाहनों को किया गया राजसात
जशपुर।जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 20 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि एक अन्य मामले में तस्कर पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गए।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पहला मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है। 6 जनवरी को शाम करीब 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डूमरटोली के जंगल के रास्ते एक व्यक्ति बड़ी संख्या में गौवंशों को बेरहमी से हांकते हुए झारखंड की ओर ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने डूमरटोली जंगल में घेराबंदी कर 10 नग गौवंशों को सकुशल बरामद किया। पुलिस को देखकर आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जिसे बाद में पहचान कर उसके घर से हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान अजीत राम (38 वर्ष), निवासी ग्राम डूमरटोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने गौ तस्करी की बात स्वीकार की। आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया।

दूसरा मामला थाना लोदाम क्षेत्र का है। बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड पंजीयन की एक पिकअप वाहन में गौ तस्करी की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हाइवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH-02-BS-4348 को पुलिस ने पीछा किया। ग्राम पतराटोली के पास तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप से रस्सियों से बांधकर ठूस-ठूस कर लदे 10 नग गौवंशों को बरामद किया। सभी गौवंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है तथा फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में भी छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2024 से ऑपरेशन शंखनाद चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक गौ तस्करी के 144 प्रकरणों में 239 तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है, जबकि 1400 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 70 वाहनों को जप्त किया गया है, जिनमें से 24 वाहनों को राजसात किया जा चुका है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस तरह के अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधान संपादक

