Explore

Search

January 19, 2026 6:54 pm

दूसरी वाहिनी सकरी में सूबेदार-एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 485 अभ्यर्थी पहुंचे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की दूसरी वाहिनी, सकरी बिलासपुर में सूबेदार, एसआई, प्लाटून कमांडर संवर्ग 2024 की भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया छह जनवरी से शुरु हो गई है। यह प्रक्रिया एक महीने तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगातार जारी रहेगी।


डीएसपी मंजूलता केरकेट्टा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 750 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 485 अभ्यर्थी निर्धारित समय पर उपस्थित हुए, जबकि 265 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है। अभ्यर्थियों की भीड़ और समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा एवं प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को उनकी तय तिथि पर ही सकरी स्थित दूसरी वाहिनी बटालियन केंद्र में उपस्थित होना होगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि से पहले या बाद में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरे गए फॉर्म के अनुसार अपने सभी मूल दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं। दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षण प्रक्रिया से वंचित किया जा सकता है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक कागजातों की गहन जांच की जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, कैमरा अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा नशीले पदार्थ, ज्वलनशील सामग्री एवं किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर केंद्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS