बिलासपुर। कुदुदंड क्षेत्र में बीड़ी पीने को लेकर हुए पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गायत्री मंदिर के पास रहने वाले एक युवक ने मंगलवार सुबह सिक्यूरिटी गार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सिक्यूरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदुदंड गायत्री मंदिर के पास रहने वाले शेख जुनैफ (23) सिक्यूरिटी गार्ड हैं। मंगलवार की सुबह वे पास की दुकान से सामान खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला नानू मराठा वहां पहुंचा। आरोपी ने एक सप्ताह पहले बीड़ी पीने को लेकर हुए विवाद को लेकर जुनैफ से गाली-गलौज शुरू कर दी। जुनैफ द्वारा गालियां देने का विरोध करने पर आरोपी और उग्र हो गया। आरोप है कि नानू मराठा ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर जुनैफ पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए जुनैफ ने खुद को झुका लिया, जिससे आरोपी का पहला वार चूक गया। इसके बाद आरोपी ने लगातार कई वार किए, जिससे जुनैफ के कमर और पसलियों के पास गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान जुनैफ लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर आरोपी को वहां से खदेड़ा। गंभीर रूप से घायल जुनैफ किसी तरह अपने घर पहुंचा, जहां परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज के बाद घायल सिक्यूरिटी गार्ड ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नानू मराठा के खिलाफ संबंधित धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त चाकू की तलाश की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधान संपादक

