Explore

Search

January 19, 2026 6:54 pm

बदमाशों की दबंगई, सड़क किनारे ठेला लगाने वालों से कर रहे थे वसूली

बिलासपुर। शहर के अशोक नगर क्षेत्र में सड़क किनारे ठेला लगाकर रोज़गार करने वालों को बदमाशों की दबंगई का सामना करना पड़ रहा है। डीएलएस कॉलेज के पास मोमोस, चाट-गुपचुप और भेल का ठेला लगाने वाले युवकों से मोहल्ले के कुछ बदमाश आए दिन शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं देने पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। लगातार हो रही इस प्रताड़ना से तंग आकर ठेला लगाने वालों ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


अशोक नगर बगदई मंदिर के पास रहने वाले खिंटू साहू मोहल्ले में ही मोमोस का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पास ही दीपक गुप्ता चाट-गुपचुप और सेसू साहू भेल का ठेला लगाते हैं। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अशोक नगर अटल आवास में रहने वाले बाबू अली और जीवा यादव अपने कुछ साथियों के साथ अक्सर उनके ठेलों पर आकर शराब पीने के लिए पैसे मांगते थे। मना करने पर वे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़ितों के अनुसार, रविवार की शाम करीब सात बजे एक बार फिर आरोपी ठेलों पर पहुंचे और रुपये मांगने लगे। इस बार तीनों ठेला लगाने वालों ने एकजुट होकर रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज आरोपियों ने उन्हें वहां ठेला लगाने से मना करते हुए अगले दिन से ठेला लगाने पर गंभीर परिणाम भुगतने और मारपीट करने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ितों में दहशत का माहौल बन गया, जिसके चलते उन्होंने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यह भी बताया गया है कि बाबू अली आदतन बदमाश है और मोहल्ले में आए दिन विवाद, मारपीट और रंगदारी जैसी घटनाओं में शामिल रहता है। उसकी हरकतों से स्थानीय लोग भी लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन भय के कारण खुलकर सामने नहीं आ पा रहे थे। सोमवार को शिकायत मिलते ही सरकंडा पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS