Explore

Search

December 19, 2025 1:02 pm

तेज रफ्तार आटो ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, दो घायल

बिलासपुर। उसलापुर ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार आटो ने पहले बाइक सवार युवक और फिर स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक और स्कूटी सवार महिला घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडारी निवासी राहुल यादव (22) मंगला चौक स्थित एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं। गुरुवार की सुबह वे रोज की तरह अपनी बाइक से काम पर जा रहे थे। जब वे उसलापुर ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आटो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राहुल बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। बाइक से टकराने के बाद आटो चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और अनियंत्रित आटो आगे जाकर स्कूटी सवार एक महिला से जा टकराया। स्कूटी सवार महिला भी सड़क पर गिर गई और उसे भी चोटें आईं। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी। हादसे में बाइक सवार राहुल यादव के पैर, कमर, सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं स्कूटी सवार महिला के पैर में चोट आई है। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घायल युवक राहुल यादव की शिकायत पर पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आटो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS