बिलासपुर। शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की दरगाह लुतरा शरीफ में वर्ष 2026 का फ़ैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह कैलेंडर जारी किया गया। इसका विमोचन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने किया।
विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान वक्फ बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. साजिद अहमद फारूकी दरगाह इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज सेक्रेटरी रियाज़ अशरफ़ी सदस्य फिरोज़ खान खादिम उस्मान खान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेशभर में होगा वितरण, उर्स पर भी बांटे जाएंगे कैलेंडर
वक्फ बोर्ड द्वारा जारी यह कैलेंडर राज्य के सभी जिलों में वितरित किया जाएगा। विभिन्न जिलों के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका वितरण संभालेंगे। इसके साथ ही 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के उर्स में दरगाह पहुंचने वाले जायरीनों को भी निःशुल्क कैलेंडर दिए जाएंगे।
जायरीन की सेवा अपने आप में इबादत -डॉ. सलीम राज
कैलेंडर का विमोचन करते हुए डॉ. सलीम राज ने दरगाह इंतेजामिया कमेटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह में आने वाले जायरीनों की सेवा अपने आप में एक इबादत है। यहां होने वाली गतिविधियाँ सूफ़ी परंपरा, सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करती हैं।
उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन प्रशासन की ओर से दरगाह के विकास कार्यों में सहयोग जारी रहेगा। वक्फ बोर्ड लुतरा शरीफ में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं सुविधाजनक माहौल तैयार करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
कैलेंडर आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक-मखमूर इक़बाल खान
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान ने कार्यक्रम में कहा कि दरगाह लुतरा शरीफ पूरे क्षेत्र में अमन, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है।
उन्होंने कहा यह कैलेंडर केवल तिथियों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हमारी आध्यात्मिक विरासत और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कमेटी को सुझाव दिया कि जायरीनों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पेयजल एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।
कमेटी ने बताई तैयारियां
इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने बताया कि सभी पदाधिकारी स्थानीय लोगों के सहयोग से जायरीनों की सेवा में पूरी जिम्मेदारी के साथ जुटे हैं।
शासन–प्रशासन से बुनियादी ढाँचा विकसित करने हेतु आवश्यक राशि की मांग भी की गई है, जिस पर सहमति मिल रही है। आने वाले दिनों में विकास कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।वक्फ बोर्ड ने कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वर्ष उर्स में आने वाले जायरीनों की खिदमत के लिए कमेटी ने बेहतर तैयारी की है।
प्रधान संपादक

