राष्ट्रीय जम्बूरी : देशभर से 35 हजार प्रतिभागियों की सहभागिता
बिलासपुर, 02 दिसम्बर 2025।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ज़िले के वीर आज़ाद ग्रुप के रोवर गौरव राठौर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रेस एवं मीडिया टीम के सदस्य के रूप में स्थान प्राप्त किया है। यह चयन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आवेदन एवं साक्षात्कार की विस्तृत प्रक्रिया के बाद किया गया।
देशभर से प्राप्त आवेदनों में गौरव राठौर ने अपने स्काउटिंग अनुभव, दक्षता, आत्मविश्वास और मीडिया कार्यों में रुचि के आधार पर सफलता अर्जित की है। उनके इस चयन से बिलासपुर ज़िले के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय जम्बूरी : देशभर से 35 हजार प्रतिभागियों की सहभागिता
लखनऊ में 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी देशभर के लगभग 35,000 स्काउट-गाइड प्रतिभागियों की उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुई। आयोजन के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
अपनी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौरव राठौर ने बताया कि उनके स्काउटिंग जीवन में मिली यह सफलता जिला आयुक्त स्काउट अनुराग सिंह सीनियर डीसीएम बिलासपुर राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार स्वाईँ ज़िला संगठन के सभी पदाधिकारियों तथा अपने रोवर-स्काउट लीडर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन का परिणाम है।
प्रधान संपादक

