Explore

Search

December 2, 2025 10:31 am

जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की गहन समीक्षा

सदस्यों ने रेत अवैध उत्खनन पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, कृषि विभाग तथा लोक निर्माण विभाग क-02 के अंतर्गत निर्माण कार्यों से जुड़ी समस्त योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीदी पंजीयन की स्थिति की भी गहन समीक्षा की गई, जिसमें भुईया ऐप और एग्रीस्टेक ऐप के उपयोग की जानकारी ली गई।

बैठक में रेत के अवैध उत्खनन के मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठाया गया। कई सदस्यों ने खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए अवैध उत्खनन पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कृषि, सहकारिता एवं उद्यान विभागों को संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की ई-केवाईसी, शिक्षा विभाग के अंतर्गत साइकिल वितरण तथा शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप, सभापति अनुसुईया कश्यप, भारती नीरज माली, अम्बिका विनोद साहू, अरूणा चन्द्रप्रकाश सूर्या, निरंजन सिंह पैकरा, अनिता राजेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक, राजेन्द्र धीवर, दामोदर कांत, राधा खिलावन पटेल, रजनी पिन्टू मरकाम, जयकुमारी प्रभु जगत, स्मृति त्रिलोक श्रीवास सहित सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS