Explore

Search

December 2, 2025 10:31 am

मनरेगा के तहत रोजगार दिवस सृजन में बिलासपुर प्रदेश में अव्वल

छत्तीसगढ़ ।राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत बिलासपुर जिले ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में मानव दिवस सृजन के मामले में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिले ने अब तक 32.30 लाख मानव दिवस सृजित किए हैं, जो कि निर्धारित 40.30 लाख मानव दिवस के वार्षिक लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। यह उपलब्धि बिलासपुर द्वारा माह नवम्बर 2025 तक हासिल की गई है।

जिले में इस अवधि के दौरान 83609 परिवारों के 137423 पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, जिसके एवज में श्रमिकों को 7861.38 लाख रुपये की मजदूरी का भुगतान किया गया है।

मनरेगा एक मांग आधारित योजना है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के अकुशल श्रमिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त होने के साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी परिसंपत्तियों का निर्माण भी सुनिश्चित होता है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिलासपुर जिले द्वारा जल संग्रहण और जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इसके तहत रिचार्ज पिट, चेकडैम, सैंड फिल्टर, डबरी निर्माण, नए तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, कच्ची नाली एवं कूप निर्माण जैसे कार्य कराए गए।

इनके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य दुकान एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण जैसी आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य भी मनरेगा के माध्यम से संपादित किए गए हैं।जिला प्रशासन की यह उपलब्धि ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS