जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में होगा विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर। जिले की तमाम जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस 27 नवंबर को कलेक्टोरेट का घेराव करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को जिलेभर के कांग्रेसजन, किसान और आम नागरिक कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रशासन को चेतावनी देंगे।
केशरवानी ने कहा कि जिले की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। जर्जर सड़कों पर रोजाना हजारों लोग आवाजाही करने मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। चेतावनी देने के बावजूद सड़क सुधार कार्य नहीं हो रहा है। दूसरी ओर बिजली बिलों में तीन से चार गुना तक की बढ़ोतरी ने आम जनता का आर्थिक संतुलन बिगाड़ दिया है। हर घर में बिजली बिल को लेकर परेशानी बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में भारी अव्यवस्था फैली हुई है। किसानों को समय पर टोकन नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। वहीं गरीब तबके की झोपड़ियों पर अतिक्रमण कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जिससे उनके सामने आवास का संकट खड़ा हो गया है।
इसके अलावा बिलासपुर जिले में छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री पर अघोषित रोक तथा भूमि-भवन की रजिस्ट्री दरों में भारी वृद्धि से लोग परेशान हैं। आम नागरिकों का घर बनाने का सपना टूटता जा रहा है।
जिलेभर में जारी बैठकें
कलेक्टोरेट घेराव को लेकर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी पिछले दो दिनों से ब्लॉकों का दौरा कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। केशरवानी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आम लोगों और किसानों को समारोह में शामिल करवाया जाए।अब इसमें वे कितना सफल होगे ये तो समय बताएगा लेकिन वो अपनी तैयारी में लगे हुए हैं ।
इन मुद्दों पर होगा घेराव
जर्जर और खस्ताहाल सड़कों की समस्या
बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि
धान खरीदी में अव्यवस्था और किसानों की परेशानियां
छोटे भूमि भूखंडों की रजिस्ट्री पर रोक एवं बढ़ी हुई रजिस्ट्री दरें
गरीबों की पुरानी झोपड़ियों पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि आम आदमी से लेकर अन्नदाता किसान तक भारी संकट से जूझ रहे हैं। सड़कें बदहाल हैं, बिजली बिलों ने लोगों की कमर तोड़ दी है और धान खरीदी में अव्यवस्था से किसान परेशान हैं। आवास का सपना देख रहे लोगों को रजिस्ट्री रोक और बढ़ी दरों ने झटका दिया है। इन गंभीर मुद्दों को लेकर कलेक्टोरेट घेराव किया जाएगा तथा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर त्वरित समाधान की मांग की जाएगी। समाधान न मिलने पर कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करेगी।
प्रधान संपादक

