Explore

Search

January 19, 2026 7:00 pm

आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पट्टा प्रदान कर वैधानिक अधिकार सुनिश्चित किए जाएं – अटल श्रीवास्तव

छत्तीसगढ़ ।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कोटा क्षेत्र में पीढ़ियों से वन भूमि पर निवासरत एवं खेती कर जीवन-यापन करने वाले आदिवासी परिवारों को व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखा है।

अटल श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा क्षेत्र वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां बैगा, धनुहार, सौता, गोंड़, बिंझवार सहित विभिन्न आदिवासी समुदाय के लोग लंबे समय से कोदो, कुटकी, धान सहित पारंपरिक फसलों की खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि कई आदिवासी परिवार वर्षों से भूमि पर काबिज होने के बावजूद आज तक अपने वैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं कर सके हैं, जिसके कारण उन्हें निवास, खेती तथा आजीविका के संबंध में असुरक्षा की स्थिति का सामना करना पड़ता है। वैधानिक पट्टा न होने से वे अनेक शासकीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं तथा सामाजिक सुरक्षा के लाभों से भी वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवारों को स्थायी आजीविका, सामाजिक सम्मान तथा सुरक्षित भविष्य उपलब्ध कराने के लिए वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है। अतः ऐसे सभी वंचित एवं पात्र आदिवासी परिवारों को व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक वन अधिकार पट्टा शीघ्रतम समय में प्रदान किए जाने की आवश्यकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS