Explore

Search

November 13, 2025 4:08 am

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील पवार का बिलासपुर आगमन

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के निवास पर हुआ आत्मीय स्वागत

बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील पवार मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के प्रभारी त्रिलोक चंद्र श्रीवास से उनके कोनी स्थित निवास पर सौजन्य भेंट की।

डॉ. पवार के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पमालाओं, शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। कोनी क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

डॉ. पवार ने बताया कि वे संगठन की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने रतनपुर आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा एवं संघर्ष सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने बताया कि इन दिनों वे देशभर में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा तथा प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के उद्देश्य से भ्रमण पर हैं।

 उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अशोक बजाज सुरेंद्र श्रीवास रामकुमार श्रीवास कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज पवन सिंह ठाकुर इंद्रेश श्रीवास मनोज श्रीवास विकास लश्कर चंद्रमणि श्रीवास सुमित श्रीवास नारायण श्रीवास राजेश श्रीवास शुभम श्रीवास सुशील टंडन दिनेश ठाकुर तरण टंडन शशि खंडे धर्मेंद्र रात्रि रामकुमार गेंदले गोल सोनवानी हेमंत श्रीवास चंद्रप्रकाश केसरवानी शशि मरावी रघु प्रवीण जितेंद्र शर्मा जीतू नवीन चंद्र दुबे राजा श्रीवास संतोष सोनवानी अशोक श्रीवास अनिल श्रीवास गोविंद यादव अभी यादव राजकुमार मरावी श्रीमती किरण सिंह आशीष श्रीवास आयुष सिंह राज राहुल गोरख मोहसिन खान लोकेश श्रीवास प्रदेश कश्यप कृष्णा श्रीवास रमेश शिकारी राधेश्याम तंबोली सुखदेव तिवारी दादू शिकारी लोक प्रकाश दिवाकर राहुल श्रीवास आशु केवट फूलचंद सारथी सुरेश यादव पंचू यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS