बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विजय केशरवानी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। विजय ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी कर भाजपा ने उसकी जीत चुरा ली है। विजय ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का खुलासा करने के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारंभिक जांच – पड़ताल और भौतिक सत्यापन से हैरत अंगेज खुलासा हुआ है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर इलेक्टोरल फ्रॉड को अंजाम दिया है!
भाजपा ने वोट चोरी की सोची समझी साज़िश रची। इसके तहत पहले सुनियोजित तरीके से क्षेत्र के लोगों की पहचान पत्र (आई डी) एकत्रित की गई। इसके बाद उन्ही आईडी का उपयोग कर सम्बंधित बूथों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। चुनाव आयोग द्वारा नाम काटने की प्रक्रिया में किसी प्रकार के भौतिक या दस्तावेज़ी सत्यापन की आवश्यकता नहीं रखी गई थी।

श्री राहुल गांधी के खुलासे के बाद निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिना सत्यापन के ऑनलाइन नाम काटने की प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाया। हालांकि यह प्रतिबंध हाल ही में लागू किया गया है। लेकिन हमारी शुरुआती जमीनी जांच (ग्राउंड रिपोर्ट) से स्पष्ट हुआ हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर यह अनियमितता की गई। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के भीतर कांग्रेस के मजबूत बूथों पर योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।_
2025 में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित नवीन मतदाता सूची की जांच के दौरान पता चला कि जो लोग लम्बे समय से अपने गांव और बूथ क्षेत्रों में निवासरत हैं तथा वर्तमान में भी भौतिक रूप से वे वहीं रह रहे हैं; ऐसे लोगों के नाम को भी “स्थानांतरित” दिखा कर सूची में डिलीट कर दिया है।_
प्रारम्भिक जांच में इस तरह मिली गड़बड़ियां

- दस्तावेजी प्रमाण पेश करते हुए विजय ने आरोप लगाया कि 51 मतदाता ऐसे मिले जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक दर्ज हैं। इनमें 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 7 लोगों की आयु वास्तविक से अधिक अंकित हैं।
- 40 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में “स्थानांतरित ( Deleted ) बताया गया है, जबकि जमीनी जांच से मालूम पड़ा कि ये सभी व्यक्ति अपने बूथों में स्थायी रुप से निवासरत हैं और कभी भी अन्यत्र स्थानांतरित नहीं हुएं हैं। (सूची संलग्न, पेज़ नंबर …..)
- 8 ऐसे मतदाता मिले हैं जिनका नाम बेलतरा विधानसभा की मतदाता सूची में दो या अधिक बूथों में दर्ज है।
- 10 ऐसे मतदाता मिले हैं जिनकी जानकारी बेहद अस्पष्ट और अपूर्ण हैं। जैसे कि – मतदाता का नाम – आ-धीवर, पिता/पति का नाम – -धीवर ; मतदाता का नाम – आ- पिता/पति का नाम – -चौहान आदि।
- एक मतदाता जीवित हैं, स्वस्थ हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में उसे मृत घोषित कर Deleted दर्ज कर दिया है। नाम है – राधेलाल। (मतदाता का नाम, सूची संलग्न पेज़ नंबर ….)
- मकान नं शून्य, मकान नं अंकित नहीं, और मकान नं के सामने गांव, मोहल्ला या वार्ड का नाम अंकित के मामले हजारों की तादाद में मिले हैं। अकेले एक बूथ क्रमांक 135 कोनी शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में 490 मतदाताओं का मकान नं गलत लिखा गया है। जिसमें 31 मतदाताओं का मकान नं शून्य अंकित हैं। 350 मतदाता ऐसे हैं जिनका मकान नं ही दर्ज नहीं है और 109 मतदाता ऐसे हैं जिनके मकान नं में वार्ड, मोहल्ले का नाम लिखा हुआ है।
 0 हमारी नेता प्रियंका गांधी ने एसआईआर का किया विरोध
 विजय केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसआईआर का कड़े शब्दों में विरोध करते हुये कहा है कि यह चुनावों में धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का एक तरीका मात्र है।हमने देखा है कि बिहार में उन्होंने SIR को किस तरह लागू किया, और अगर वही तरीका वे हर राज्य में अपनाने जा रहे हैं, तो यह लोकतंत्र का अपमान है, और हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा। कांग्रेस महासचिव की भावनाओं के अनुरूप चुनाव आयोग द्वारा किये जा रहे एसआईआर का हर स्तर पर विरोध करेंगे। जरूरतपड़ने पर अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
 
				प्रधान संपादक





 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		