सरगुजा रेंज में सफ़ेमा के तहत हुई दोनों ही कार्रवाइयों में जशपुर पुलिस ने बाजी मारी ,एसएसपी सिंह ने दो टूक कहा है कि पुलिस का संदेश स्पष्ट है तस्करी छोड़ दो वरना जेल और संपत्ति जब्ती तय
जशपुर।नशे के कारोबार के खिलाफ जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ऑपरेशन आघात के तहत कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की करोड़ों की अवैध संपत्ति पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।सफ़ेमा कोर्ट मुंबई के आदेश पर पुलिस ने आरोपी की मकान, गाड़ियां और बैंक खातों समेत 50 लाख 64 हजार 653 रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी।
क्या-क्या जब्त हुआ


• मकान
• 01 स्विफ्ट डिजायर कार
• 04 मोटरसाइकिल
• 01 स्कूटी
• बैंक खातों में जमा रकम
कुल कीमत – 50,64,653
बार-बार पकड़ा गया था तस्कर रोहित यादव

• 2013 : 13 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया।
• 2017 : अंबिकापुर पुलिस ने 23.630 किलो गांजा बरामद किया।
• 2021 : कोतबा पुलिस ने 20.570 किलो गांजा पकड़ा।
• 2023 : 82 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार।
चार बड़े मामलों में जेल जा चुका, लेकिन हर बार जमानत के बाद तस्करी में लौट आया।
क्या कहा एसएसपी ने
एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने कहा कि गांजा तस्करी से कमाई गई अवैध संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी। तस्कर चाहे जितना कमाए पुलिस उसकी संपत्ति फ्रीज करती रहेगी।एसएसपी सिंह ने कहा कि एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल ने जांच पूरी कर सफ़ेमा कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी। आरोपी को अपना पक्ष रखने का मौका मिला, लेकिन वह साबित नहीं कर सका कि संपत्ति वैध आय से अर्जित है।
सफ़ेमा के तहत रेंज में पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई
मार्च 2025 में भी जशपुर पुलिस ने कुख्यात तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ रुपए की संपत्ति सफ़ेमा के तहत फ्रीज कराई थी।सरगुजा रेंज में सफ़ेमा के तहत हुई दोनों ही कार्रवाइयों में जशपुर पुलिस ने बाजी मारी है।एसएसपी सिंह ने दो टूक कहा है कि पुलिस का संदेश स्पष्ट है तस्करी छोड़ दो वरना जेल और संपत्ति जब्ती तय है।जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात आगे भी जारी रहेगा। कई और तस्कर पुलिस के राडार पर हैं।
प्रधान संपादक





