Explore

Search

December 7, 2025 4:33 am

महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी शहर-ग्रामीण द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने कहा कि “महात्मा गांधी जी के विचार और सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने सत्य, अहिंसा और सविनय आंदोलन को हथियार बनाकर भारत को आज़ादी दिलाई और पूरे विश्व को शांति व बंधुत्व का संदेश दिया। आज के हालात में उनके विचार ही समस्याओं का समाधान बन सकते हैं।”

वहीं कार्यक्रम के संयोजक ज़फ़र अली और हरीश तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ निष्ठावान और सैद्धांतिक नेता थे। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर सैनिकों और किसानों की महत्ता को रेखांकित किया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की वीरता ने पाकिस्तान को पराजित किया किंतु रूस की मध्यस्थता में हुए समझौते के बाद युद्ध समाप्त हुआ। दुर्भाग्यवश 11 जनवरी 1966 को शास्त्री जी का असमय निधन हो गया।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय संयोजक ज़फ़र अली हरीश तिवारी माधव ओत्तालवार त्रिभुवन कश्यप शिवा मिश्रा विश्वम्भर गुलहरे कालीचरण यादव विनोद साहू जितेंद्र पांण्डेय स्वर्णा शुक्ला अन्नपूर्णा ध्रुव चंद्रहास केशरवानी शैलेन्द्र जायसवाल विजय दुबे गणेश रजक जसबीर गुम्बर सुरेंद्र तिवारी सूर्यमणि तिवारी भगत गांधी वीरेंद्र सारथी गौरव एरी अतहर खान सुनील पांण्डेय करम गोरख अशोक चौधरी चंद्रहास शर्मा हेरि डेनिएल संतोष पिप्पलवा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS