बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र में जड़ी-बूटी, वनौषधि के कारोबार में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर एक युवक और उसके भाई से 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

रतनपुर के बड़ी बाजार निवासी नुतन तंबोली(24) देशी डेरा ढाबा का संचालन करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मार्च 2023 में करैहापारा रतनपुर निवासी अताउल मुस्तफा और उसका भाई रजाउल मुस्तफा ने उससे और उसके भाई आर्यन तंबोली से संपर्क किया। दोनों ने खुद को धरमजयगढ़ में वनौषधि जड़ी-बूटी के खरीदी-बिक्री का कारोबारी बताते हुए इसमें पैसा निवेश कर पार्टनर बनने का लालच दिया और अच्छा मुनाफा देने का भरोसा दिलाया। उनकी बातों में आकर नुतन तंबोली ने 26 मार्च 2023 को आठ लाख 10 हजार रुपये नगद दिए। इसके बाद दो जनवरी से दो मार्च 2024 के बीच आइडीएफसी और पीएनबी खातों से आनलाइन लेन-देन कर फोन-पे और गूगल-पे के जरिए सात लाख 69 हजार रुपये और दिए। वहीं उसके भाई आर्यन तंबोली ने पांच जनवरी से पांच मार्च 2024 के बीच एचडीएफसी बैंक खाते के माध्यम से दो लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इस तरह कुल 18 लाख 2 हजार 300 रुपये दोनों भाइयों ने अताउल और रजाउल को दिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी भाइयों ने उन्हें मुनाफा देने का आश्वासन देते हुए लगातार नई-नई तारीखें दीं। कई महीनों तक टालमटोल करने के बाद अब वे न तो फोन उठा रहे हैं और न ही रकम वापस कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

प्रधान संपादक




