बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र से मवेशियों को माजदा में भरकर बुचड़खाना ले जाया जा रहा था। गुरुवार रात करीब 10 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन को पकड़ लिया। घटना में वाहन मालिक और ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों भागने की कोशिश करने लगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किसी तरह ड्राइवर को पकड़ लिया, जबकि वाहन मालिक मौका पाकर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी निवासी मंजिश सिंह ठाकुर, जो बजरंग दल में गौ रक्षा प्रमुख हैं। उन्हें जाेंधरा निवासी नारायण पटेल ने सूचना दी थी कि माजदा में गौवंश की तस्करी हो रही है। सूचना पर कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। तभी ड्राइवर और मालिक ने अपने साथियों को मोबाइल पर बुला लिया। छह बाइक पर पहुंचे युवक तस्करों को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भगदड़ में वाहन मालिक भाग निकला, लेकिन कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन से करीब 25 मवेशियों को मुक्त कर गोशाला भेज दिया गया। पुलिस ने ड्राइवर सुरेश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं, वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि जिस माजदा से मवेशियों की तस्करी हो रही थी, वह बलौदाबाजार जिले के एक सरपंच का है। तस्करी के दौरान सरपंच खुद भी वाहन में मौजूद था और पकड़े जाने पर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तत्परता से मवेशियों की तस्करी रोकने में सफलता मिली।

प्रधान संपादक

