बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम लिटीया में रहने वाले एक वृद्ध किसान के घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार कर दिया। घटना की शिकायत सात दिन तक लंबित रहने के बाद पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज किया है और अब आरोपितों की तलाश शुरू की गई है।

कोटा क्षेत्र के ग्राम लिटीया निवासी 85 वर्षीय जीवनलाल साहू किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना 23 अगस्त की है। उस दिन पोला पर्व के उपलक्ष्य में उनकी पत्नी जानकुंवर गांव में ही रिश्तेदार सतीश साहू के घर भोजन करने गई थी। इधर दोपहर करीब तीन बजे जीवनलाल घर का दरवाजा साकल लगाकर खेत की ओर चले गए थे। कुछ देर बाद जब वे लौटकर आए तो बाड़ी में एक अजनबी व्यक्ति दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने खुद को फूल तोड़ने वाला बताकर बात टाल दी। वृद्ध किसान ने भी उस समय इसे सामान्य मानते हुए ज्यादा ध्यान नहीं दिया। घर के अंदर जाते ही जीवनलाल के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी गायब थे। वृद्ध किसान ने तत्काल इस संबंध में कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। किसान द्वारा बताए गए तथ्यों के आधार पर संदेहियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास देखे गए संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

प्रधान संपादक

