नई दिल्ली। लाजपत भवन ऑडिटोरियम में अब्या प्रोडक्शन द्वारा सिंगिंग शो 10 कदम आगे का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अब्या प्रोडक्शन के सीईओ योगेश मलिक मैनेजिंग डायरेक्टर बब्लि मलिक, मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं राजनेता जितेंद्र सिंह शंटी तथा टीम के अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता व कलाकार अरुण कुमार ओझा एजी ग्रुप के फाउंडर गौरव गोयल कल्याण ट्रस्ट एनजीओ से इंदरजीत कौर सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
शो के संचालन की जिम्मेदारी अब्या प्रोडक्शन की चीफ बिजनेस ऑफिसर व प्रसिद्ध एंकर उपमा दुआ ने संभाली। वहीं वीएल प्रोडक्शंस की सीईओ शालू राठी ने शो की मेंटॉर की भूमिका निभाई। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से रवि राठी गैलेक्सी प्रोडक्शन के शफीक उर रहमान पवन आर्ट ग्रुप के पवन शर्मा और श्री बालाजी प्रोडक्शन हाउस के धर्मेंद्र तोमर जैसे सहयोगियों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

शो में अनेक प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इनमें विनीता सक्सेना पुरुषोत्तम भट्ट, सुनीता मोइरंगथेम नीता चंदेल सुभाष चंदेल, गुंजन कुण्याल हरबीर राजोरा हरविंदर मलिक प्रमुख रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संजय नारायण वरुण सूरी अविनाश सैनी संदीप दुग्गल गुलाफ्शा कुरैशी अरविंद अरोड़ा अमिताभ बच्चन की हमशक्ल सविता अरोड़ा अफगानिस्तान से आई सोनिया खान संजीव सूरी तथा वरिष्ठ पत्रकार व अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी विपुल जैन बागपत उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह मंच कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

प्रधान संपादक

