बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया फोन बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में सीएसपी गगन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।
सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि गोपाल मैती ने कोतवाली चौक स्थित अपनी पी.आर. फैंसी एक्वेरियम दुकान से सैमसंग गैलेक्सी ए-3 मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक एक व्यक्ति सामान खरीदने के बहाने काउंटर पर रखा मोबाइल ले गया।
सीएसपी गगन कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और मुखबिर से मिली जानकारी पर गणेश चौक चिंगराज पारा निवासी तौषिक कुमार साहू को घर से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया जिसके बाद चोरी गया मोबाइल बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
प्रधान संपादक





