Explore

Search

September 13, 2025 2:09 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

CBN.36 खबर का असर एसडीएम की सरकारी गाड़ी से हुआ था एक्सीडेंट, पीड़ित परिजनों को अब एसएसपी पर भरोसा

रक्षाबंधन पर मां की मौत, बेटा गंभीर; पुलिस ने जब्त की सरकारी गाड़ी, अब मुआवजे की उम्मीद पर टिकी निगाहें

बिलासपुर। CBN.36 ने पेंड्रा एसडीएम की सरकारी गाड़ी की फोटो के साथ खबर प्रकाशित की थी। जिसमें हमने बताया था कि इसी गाड़ी से रक्षाबंधन के दिन बेटे के सिर से मां का साया उठ गया था। सरकारी गाड़ी ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिम्स में इलाज चल रहा है। इस बीच ग्रामीणों को एसएसपी रजनेश सिंह ने न्याय का भरोसा दिलाया था।

एसएसपी ने अपना वायदा निभाया।

अफसर की संवेदनहीनता कहें या फिर ड्राइवर की बेपरवाही। एक्सीडेंट के बाद मौके पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को मदद पहुंचाने के बाद वहां से भाग खड़ा हुआ और सरकारी गाड़ी की मरम्मत के लिए मिस्त्री के पास छोड़ आया था। अफसर ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया कि घायलों की स्थिति कैसी है। इलाज में देरी की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा का सिम्स में इलाज चल रहा है। चूंकि सरकारी गाड़ी में एसडीएम लिखा हुआ था इसलिए स्थानीय पुलिस थाने के कर्मचारी भी सीधे हाथ डालने में कतरा रहे थे।

ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी रजनेश सिंह से मांग की थी। एसएसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करने के साथ साथ कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था।

इधर CBN.36 ने मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए खबर प्रकाशित की थी। ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। खबर प्रकाशित होने के बाद एसएसपी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का निर्दश जारी किया था जिसकी वजह से स्थानीय पुलिस थाने की सक्रियता बढ़ी और एसडीएम की सरकारी गाड़ी की जब्ती बनाई गई।इस तरह एसएसपी ने ग्रामीणों से किया वायदा निभाया।

मुआवजे को लेकर टिकी आस

पीड़ित परिवार  को उचित मुआवजा को लेकर अब परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की आस एसएसपी पर जा टिकी है। जैसा कि एसएसपी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया था,पूरा हुआ।इसे देखते हुए ग्रामीणों ने एक बार फिर एसएसपी पर भरोसा जताया है।पीड़ित परिवार और ग्रामीण का कहना है जैसे कार्रवाई का वादा पूरा हुआ, वैसे ही मुआवजे का वादा भी पूरा होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS