बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड के पास लॉज में काम करने वाले युवक को स्टेशन लेकर जाने के बजाए ऑटो का ड्राइवर जगन्नाथ मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर ले गया। वहां पर उसने युवकों को धमकाकर रुपये मांगे। मना करने पर ऑटो ड्राइवर ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक किसी तरह भागकर थाने पहुंचा। इस बीच आरोपी ने युवकों का बैग छीन लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयरामनगर भनेसर में रहने वाले मार्डन पाटले पुराना बस स्टैंड के पास लॉज में मैनेजर हैं। वहां पर उनका दोस्त अजय निषाद भी काम करता है। मंगलवार काे ड्यूटी के बाद वे अपने गांव जाने के लिए पुराना बस स्टैंड के पास ई-रिक्शा में बैठ गए।
ई-रिक्शा पर ड्राइवर का दोस्त भी था। ड्राइवर ई-रिक्शा को रेलवे स्टेशन लेकर जाने के बजाए जगन्नाथ मंदिर की ओर ले गया। सुनसान जगह पर ऑटो रोककर उसने मैनेजर से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर उसने मैनेजर और उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच उसने ऑटो से धारदार हथियार निकालकर मैनेजर पर हमला कर दिया। इससे बचने के लिए मैनेजर और उसका साथी वहां से भागने लगे। ऑटो का ड्राइवर और उसके साथी ने मैनेजर और उसके दोस्त को दौड़ाया। इस दौरान वे अपना बैग ऑटो में ही छोड़ गए। किसी तरह थाने पहुंचकर मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
प्रधान संपादक





