Explore

Search

October 23, 2025 10:53 am

गुंडागर्दी करनी पड़ी महंगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा आदतन बदमाशों और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में खेत के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की उंगली काटने के आरोप में पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने को बताया कि घटना चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम जोरंडाझरिया की है, जहां आरोपी सुनील यादव ने हल जोतने के विवाद में प्रार्थी के पिता की उंगली दांत से काट दी।

चौकी कोल्हेनझरिया में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम जोरंडाझरिया निवासी नरेंद्र यादव (28) 29 जून को अपने खेत में हल जोत रहा था, तभी आरोपी सुनील यादव खेत में आया और जमीन को लेकर विवाद करने लगा। इसी दौरान उसने नरेंद्र यादव के साथ मारपीट और गालीगलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस के मुताबिक, विवाद के दौरान नरेंद्र यादव के पिता रवि यादव बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उनके हाथ की मध्य उंगली को दांत से काट दिया, जिससे उंगली नाखून सहित कटकर अलग हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 296, 351(2), 115(2) एवं 117(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विवेचना के बाद पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार ने बताया कि सुनील यादव एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना कुनकुरी और तुमला में लूट, ठगी और मारपीट के मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ गुंडा लिस्ट भी खोलने की प्रक्रिया में है।

इस कार्रवाई में थाना तुमला के प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, चौकी कोल्हेनझरिया के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक टी.आर. सारथी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, फ्रांसिस बेक, आरक्षक रुबेन तिग्गा और दुर्योधन की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS