Explore

Search

July 7, 2025 4:44 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 25 किलो से अधिक गांजा बरामद

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए खमतराई थाना क्षेत्र स्थित व्यास तालाब, बीरगांव के पास तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 25 किलो 490 ग्राम गांजा तथा तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान संतोष कुमार पडाल निवासी उड़ीसा महेश श्याम राव कामडे महाराष्ट्र और सुफियान खान बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संतोष कुमार उड़ीसा से गांजा लाकर रायपुर के भनपुरी क्षेत्र को केंद्र बनाकर यहाँ अन्य राज्यों में इन मादक पदार्थो की आपूर्ति करते थे।

एसएसपी रायपुर डॉ लाल उमेंद सिंह को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिरगांव से गांजा की तस्करी की जा रही है उन्होंने खमतराई  थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति गांजा की तस्करी की फिराक में व्यास तालाब के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनके बैग व बोरी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान  संतोष कुमार से 10.050 किलो महेश कामडे से 9.120 किलो और सुफियान खान से 6.320 किलो गांजा बरामद हुआ। तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए ।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर  गिरफ्तारी की है। शुरुआती पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी अन्य राज्यों में भी गांजा की तस्करी में संलिप्त रहे हैं। पुलिस इस दिशा में आगे की जांच कर रही है।गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार पडाल निवासी उमरपोर्ट जिला नवरंगपुर उड़ीसा महेश श्याम राव कामडे निवासी कवडगांव जिला अहिल्या नगर महाराष्ट्र सुफियान खान निवासी छपरा बिहार वर्तमान में रावांभाठा रायपुर शामिल है ।

कार्यवाही में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई उपनिरीक्षक फागु लाल भोई सहायक उपनिरीक्षक गजानंद वर्मा रेखलाल भारती रमेश यादव आरक्षक सुमीत वर्मा प्रदीप यादव जगजीत सिंह दीपक मिश्रा निहाली साहू ताराचंद दीवान एवं भरत रात्रे की भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS