बिलासपुर | एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर नशे के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देकर मस्तूरी पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज वर्मा उर्फ मोनू के साथ गांजा तस्करी में पिछले चार साल से फरार विनोद औधोलिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने कार्रवाई की ।
मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नीरज वर्मा उड़ीसा से गांजा लेकर वेगन-आर कार (CG10 BQ 9133) में जयरामनगर होते हुए गनियारी की ओर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार से 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक मोबाइल और वाहन समेत कुल 7.11 लाख रुपये की सामग्री जब्त की।
प्पूछताछ में नीरज ने गांजा तस्करी की बात कबूल की। वहीं फरार आरोपी विनोद औधोलिया को पुलिस ने धरमजयगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसने भी बीते 4 वर्षों से गांजा की तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।
मस्तूरी पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिशचंद्र टाण्डेकर के एसीसीयू टीम सहित पुलिस के अन्य जवानों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रधान संपादक