Explore

Search

July 20, 2025 6:37 pm

Advertisement Carousel

एनसीसी शिविर में यातायात की पाठशाला, विद्यार्थियों को दिए गए सुरक्षित यात्रा के मंत्र

बिलासपुर। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही यातायात पुलिस की ओर से स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को कोनी स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में एनसीसी सातवीं बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस के मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे और प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात संकेतों को समझना और पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले खतरे जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई, जिसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नागरिक को शासन द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। प्रशिक्षकों ने कहा कि समय पर मदद करना न केवल मानवीय कर्तव्य है, बल्कि यह किसी की जिंदगी भी बचा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी एनसीसी कैडेट्स ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी लोकेश देवा, सूबेदार मेजर नरेश कुमार, लेफ्टिनेंट हेमंत सिंह ठाकुर, अशोक नागपुरे, रोहित लहरे, पार्वती कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS