Explore

Search

October 24, 2025 3:54 pm

मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से किया संवाद बीएसएफ के जांबाज हमारी रक्षा में हमेशा तत्पर वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश को किया गौरवान्वित

मुख्यमंत्री शर्मा ने जैसलमेर में बीएसएफ जवानों से की मुलाकात, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वीरता की सराहना

जैसलमेर ,जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हर परिस्थिति में दृढ़ रहकर देश की सीमाओं की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ न केवल सीमाओं की सुरक्षा करती है, बल्कि कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आपदा प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभा रही है।

सीएम शर्मा ने भारत-पाक सीमा के पास स्थित माँ तनोट राय मंदिर परिसर में बीएसएफ जवानों से संवाद करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जवानों ने साहस और पराक्रम का परिचय देकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने जल, थल और वायु सुरक्षा इकाइयों का गठन कर वैश्विक स्तर पर अग्रणी सीमा सुरक्षा बल के रूप में पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जवानों को बेहतर आवास, चिकित्सा, शिक्षा और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान राज्य सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में खाली पदों की भर्ती कर प्रभावी समन्वय बनाए रखा। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों में भी देशभक्ति और बीएसएफ के प्रति सम्मान का भाव देखने को मिला है।

माँ तनोट राय मंदिर में होंगे विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि माँ तनोट राय मंदिर को और भव्य रूप में विकसित किया जाएगा और वहां 200 कमरों का विश्राम गृह भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और सेना को सशक्त किया गया है। वर्ष 2014 के बाद देश की सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद पर नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने माँ तनोट राय मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

किशनगढ़ फोर्ट का किया अवलोकन

तनोट यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री किशनगढ़ फोर्ट भी पहुंचे और 1100 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक किले के स्थापत्य और सामरिक महत्व की जानकारी ली। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें किले के इतिहास और सुरक्षा दृष्टि से उसके योगदान के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग, उपमहानिरीक्षक वाई.एस. राठौड़, पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, समाजसेवी नखत सिंह भाटी, कंवराज सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS