बिलासपुर ।समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा जनपद कोटा के ग्राम करखा में एक प्रेरणादायक नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवं मानव सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशा त्यागने का संदेश दिया गया एवं जरूरतमंदों को वस्त्र, फल और बिस्किट वितरित कर सेवा की मिसाल पेश की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ उपस्थित रहीं ।उनके साथ संस्था के सचिव चंचल सलूजा कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ग्राम करखा के सरपंच, समाजसेवी अनिल बामने और प्रशांत सिंह राजपूत उपस्थित रहे ।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज से नशा उन्मूलन की आवश्यकता पर बल दिया और संस्था के कार्यों की सराहना की। नशा मुक्त समाज की दिशा में के लिए कार्य करने का संकल्प लिया ।कोटा थाने के
प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने अपने विचार साझा करते हुए कहा नशा किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज की जड़ों को खोखला कर देता है। ऐसे अभियानों से ही जागरूकता की लौ जगाई जा सकती है।
इस अवसर पर पायल शब्द लाठ ने कहा कि हमारा सपना है नशा मुक्त समाज, शिक्षित युवा और सेवा भाव से भरा गांव। ये कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम हैं।
जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण
इस कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र फल और बिस्किट वितरित किए गए। संस्था के सचिव चंचल सलूजा ने कहा कि हमारा प्रयास सिर्फ सेवा नहीं बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देना है। हर गांव में यह भावना फैले यही हमारा संकल्प है।
जनसहभागिता और उत्साह
ग्राम करखा में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने नशा छोड़ने और समाज सेवा में भागीदारी का संकल्प लिया। सरपंच स्थानीय युवा महिलाएं और बच्चे सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उन सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

प्रधान संपादक