Explore

Search

July 20, 2025 6:42 pm

Advertisement Carousel

बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी जशपुर के निर्देश पर 54 चालकों और परिचालकों की हुई आंख, बीपी और शुगर की जांच , 27 स्कूल बसों का परीक्षण

बसों की जांच के लिए पुलिस, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान

जशपुर। जिले में स्कूलों के खुलने से पूर्व पुलिस, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली वाहनों की जांच की गई। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस ग्राउंड जशपुर में आयोजित इस संयुक्त जांच शिविर में पहले चरण के तहत जिले की 27 स्कूल बसों का परीक्षण किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा। जांच शिविर के दौरान वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की बारीकी से जांच की गई। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार स्कूल बसों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्रेशर हॉर्न, इमरजेंसी खिड़की, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र, स्कूल का नाम और संपर्क नंबर आदि की भी जांच की गई।

वाहन चालकों को बच्चों के परिवहन में सावधानी बरतने, यातायात नियमों का पालन करने, नशा न करने और किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न होने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि दरवाजे पर खड़ा रहकर बस नहीं चलाएं और बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने-उतारने की जिम्मेदारी गंभीरता से लें।

स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कुल 54 चालकों और परिचालकों की आंख, बीपी और शुगर की जांच की गई। इस कार्य में डॉ. राजू प्रसाद गुप्ता, नेत्र सहायक सविता मिश्रा, स्टाफ नर्स ऐलिन रोस एक्का सहित स्वास्थ्य टीम की सक्रिय भागीदारी रही।

जांच टीम में जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार निकुंज, यातायात पुलिस के एएसआई सुनेश्वर साय पैंकरा, मनोज सिंह सहित आरक्षक व तकनीकी स्टाफ भी मौजूद रहे। उन्होंने वाहनों के हेड लाइट, ब्रेक, क्लच, एक्सीलेटर, सीट, हॉर्न और रिफ्लेक्टर की स्थिति की जांच की।

नगर सेना की टीम ने आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने के उपायों की जानकारी दी। जांच के दौरान जिन वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई, उन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही है। शीघ्र ही पत्थलगांव क्षेत्र में भी इस तरह का शिविर आयोजित किया जाएगा। स्कूली बसों की जांच नियमित रूप से जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS