Explore

Search

October 31, 2025 6:51 pm

साली को रुपए देकर भेज दिया दुकान ,पत्नी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी पति पकड़ाया

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद में सोमवार को एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अपनी साली को चॉकलेट लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया था। हत्या के बाद भागते वक्त मोहल्ले वालों ने उसे देख लिया और शोर मचाया, जिससे वह भाग नहीं सका। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मस्तूरी क्षेत्र के वेदपरसदा निवासी अंकित लास्कर (23) पेशे से किसान है। उसकी शादी महमंद निवासी 21 वर्षीय मुस्कान से हुई थी। शादी के बाद से ही वह पत्नी से मारपीट करता था और आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज करता था। करीब 15 दिन पहले विवाद के चलते मुस्कान मायके में आकर रहने लगी थी।
सोमवार को दोपहर में अंकित अपनी ससुराल पहुंचा। उस वक्त घर में मुस्कान और उसकी छोटी बहन मौजूद थीं। बातचीत के दौरान उसने साली को पैसे देकर चॉकलेट लाने भेजा और इसी दौरान पत्नी के साथ अकेले में विवाद करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भागने लगा, तभी मोहल्ले वालों ने उसे देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर मुस्कान की बहन और भाई भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो मुस्कान बेड पर बेहोश पड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी अंकित को मोहल्ले वालों की मदद से पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS