Explore

Search

October 31, 2025 6:42 pm

ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

एक करोड़ 30 लाख से अधिक की रकम गबन, एप्पल मोबाइल जब्त, अन्य आरोपी फरार

भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी निखिल चंद्राकर (37 वर्ष), निवासी प्रगति नगर नेवई को पुलिस ने पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उसके कब्जे से एक आईफोन भी जब्त किया गया है। इस मामले में अन्य आरोपी उत्तम कुमार साहू, पवन साहनी और उमेश पटेल की तलाश जारी है।


पुलिस को यह कार्रवाई ज्ञान प्रकाश साहू नामक प्रार्थी की शिकायत पर करनी पड़ी। प्रार्थी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और माइंड व मेमोरी ट्रेनिंग का भी काम करता है। वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात उत्तम साहू से हुई थी, जिसने इंफीनॉक्स कैपिटल नामक ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से डॉलर, यूरो, गोल्ड जैसी करेंसी में निवेश कर हर माह 10-20 प्रतिशत मुनाफा देने का दावा किया। प्रार्थी ने शुरुआत में संकोच किया, लेकिन बाद में आरोपियों के झांसे में आकर उसने अलग-अलग खातों और नगद मिलाकर करीब दो करोड़ 50 लाख 67 हजार रुपये निवेश कर दिए।

इसमें से करीब एक करोड़ 22 लाख रुपये उसे किश्तों में वापस मिले, लेकिन शेष एक करोड़ 30 लाख रुपये की मांग पर आरोपी टालमटोल करने लगे। जब प्रार्थी ने दबाव बनाया तो जुलाई 2023 में उत्तम साहू ने एक इकरारनामा बनाकर रोजो ट्रेड एफएक्स लिमिटेड नाम की नई कंपनी से रकम डबल करने का वादा किया, पर आज तक पैसे नहीं लौटाए गए।

पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसके अन्य साथी भी इसी तरह की ठगी करते हैं।

वैशाली नगर पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS