Explore

Search

October 24, 2025 3:55 pm

तकनीकी दक्षता बढ़ाने जवानों के लिए कार्यशाला, समाधान एप की दी गई जानकारी


जशपुर छत्तीसगढ़ । एसपी कार्यालय के सभागार में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न थाना व चौकियों से आए 29 विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप और पुलिस द्वारा आम नागरिकों के लिए निर्मित समाधान ऐप के इंस्टालेशन व उपयोग की जानकारी दी गई।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रभारी सीसीटीएनएस शाखा नंदलाल भगत ने विवेचकों को बदलते तकनीकी दौर में ई-साक्ष्य के महत्व को समझाते हुए ऐप की इंस्टालेशन प्रक्रिया, साक्ष्य संकलन और वीडियोग्राफी से संबंधित पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में समाधान ऐप की उपयोगिता पर भी विशेष जानकारी दी गई। यह ऐप नागरिकों को घर बैठे एफआईआर की प्रगति जानने, गुमशुदा व्यक्तियों, अज्ञात शव की जानकारी, किरायेदार सत्यापन, चोरी व जप्त वाहन की स्थिति की जांच, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने और निकटतम थानों की लोकेशन सहित कई सुविधाएं प्रदान करता है।

ऐप में छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य विभागों की टेलीफोन डायरेक्टरी भी उपलब्ध है। कार्यशाला में उपस्थित विवेचकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नागरिकों को समाधान ऐप की उपयोगिता बताकर इसके इंस्टालेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि तकनीकी दक्षता बढ़ाने और विवेचकों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यशालाएं निरंतर जारी रहेंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS