बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ ।जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने रविवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भारी वाहन, चारपहिया और दोपहिया वाहनों की जांच की। चेकिंग में ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों की पहचान की गई। इस प्रक्रिया में सात वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि सभी जप्त वाहनों को विधिवत कार्रवाई के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराई जाए।

एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस गंभीर है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि यह न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। जिला यातायात पुलिस ने भी चेतावनी दी है कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता को सजग रहने और कानून का सम्मान करने की सलाह दी गई है।

प्रधान संपादक