Explore

Search

July 5, 2025 9:30 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

पत्नी से विवाद के बाद गली में दौड़ाकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के बड़े बिनौरी गांव में पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब पत्नी ने विवाद के दौरान पति से कहा, “मार दोगे क्या?” इस पर पति गुस्से में आ गया और उसे दौड़ाकर बेरहमी से पीट दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बुधवार दोपहर की है। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि बड़े बिनौरी निवासी जितेंद्र ध्रुव (33) सुबह से शराब के नशे में था। दोपहर करीब 12:30 बजे वह घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि उसने गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर पत्नी ने कहा, “क्या अब मार दोगे?” तभी जितेंद्र ने गुस्से में आकर पत्नी को मारने के लिए दौड़ाया। महिला जान बचाने के लिए गली में भागी, लेकिन जितेंद्र ने पीछा कर उसे आंगनबाड़ी केंद्र के पास पकड़ लिया और लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ वार किए। सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सकरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गांव में घेराबंदी कर आरोपी पति को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS