Explore

Search

May 6, 2025 12:18 pm

थाने पहुंचे बच्चे, जाना पुलिस का काम और जाना गुड टच-बैड टच का महत्व

बिलासपुर। बच्चों को जागरूक करने और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से रविवार को तालापारा मिनी बस्ती के लगभग 50 बच्चों को सिविल लाइन थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें न केवल पुलिस के कामकाज की जानकारी दी गई, बल्कि गुड टच-बैड टच और साइबर क्राइम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी बताई गईं। बच्चों को यह भी बताया गया कि किसी भी तरह की समस्या या गलत व्यवहार होने पर वे बेझिझक पुलिस से मदद ले सकते हैं।

इस पहल का आयोजन समाजसेवी चंचल सलुजा और सीमा वर्मा की अगुवाई में किया गया। चंचल सलुजा ने बताया कि बच्चों को पुलिस के प्रति भरोसेमंद बनाना और उन्हें आत्मरक्षा की जानकारी देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी सुम्मत साहू सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों जैसे थाना प्रभारी कक्ष, विवेचना कक्ष, रिकॉर्ड कक्ष और लॉकअप आदि का अवलोकन कराया।
थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें डायल 112, पोक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच और साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे के साथ अनुचित व्यवहार करता है या अनुचित तरीके से छूता है, तो डरने की बजाय उसे तुरंत अपने माता-पिता या भरोसेमंद व्यक्ति को बताना चाहिए और पुलिस को सूचना देनी चाहिए। पुलिस बच्चों को पूरी सुरक्षा देने के लिए तत्पर रहती है।
बच्चों को यह भी बताया गया कि पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ने का काम ही नहीं करती, बल्कि आम नागरिकों की मदद करने और उन्हें सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी निभाती है। बच्चों ने भी थाने की कार्यप्रणाली को करीब से देखकर अनेक सवाल पूछे और उन्हें समझने की कोशिश की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को यह संदेश दिया गया कि पुलिस उनकी मित्र है और किसी भी खतरे या परेशानी की स्थिति में वे निडर होकर पुलिस की सहायता ले सकते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS