Explore

Search

July 9, 2025 12:34 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

आरपीएफ का ऑपरेशन समय पालन अभियान का दिखने लगा है असर , चैन पुलिंग की घटनाओं में आई कमी

आरपीएफ की अपील , बेवजह ना करे चैन पुलिंग

अभियान के तहत 4773 मामलो में 18 लाख से 14 हज़ार 820 रुपये वसूला गया जुर्माना

बिलासपुर छत्तीसगढ़ । रेल यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों सही समय पर चले इसको को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ़ ने “ऑपरेशन समय पालन” के तहत एक विशेष अभियान चलाया है।

आरपीएफ़ द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत ट्रेनों में हो रही चैन पुलिंग की घटनाओं पर लगाम लगाना है, जिससे रेल सेवाओं पर कोई असर न पड़े की ट्रेन समय पर अपने गंतव्य पर पहुँच सके और यात्रियों को बे वजह परेशान ना होना पड़े ।

आरपीएफ़ रेलवे स्टेशनों पर लाउड हेलर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है ।का यात्रियों को जानकारी दी जा रही है कि बिना ठोस कारण के चैन पुलिंग करना रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें एक वर्ष तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

वसूला गया जुर्माना ,4773 की हुई अब तक गिरफ्तारी

इस संबंध में आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया 2024 में बिना किसी कारण ठोस कारण की वजह से चैन पुलिंग करने के 3531 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 3519 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 15 लाख 31 हजार 240 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं चालू वर्ष 2025 में समाचार लिखे जाने तक तक 1326 मामले दर्ज किए गए और 1254 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 2 लाख 83 हजार 580 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।

आरपीएफ ने की अपील

रेल्वे सुरक्षा बल ने ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों से भी अपील की है कि वे बिना किसी ठोस कारण के अलार्म चैन पुलिंग न करें, क्योंकि इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है बेवजह समय भी प्रभावित होता है, और अन्य यात्रियों को भी परेशानी होती है।

गौर तलब हो कि रेलवे सुरक्षा बल की यह पहल न केवल रेलवे संपत्ति की रक्षा कर रही है, बल्कि यात्रियों को अनुशासित और जागरूक भी बना रही है। आरपीएफ का यह प्रयास निश्चित ही रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS