Explore

Search

July 5, 2025 9:36 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

इंदु चौक में अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर, दो मंजिला शादी हाल जमींदोज

कमिश्नर अमित कुमार के आदेश पर हुई कार्रवाई

बिलासपुरछत्तीसगढ़ ।बिलासपुर शहर में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए नगर निगम ने इंदु चौक के पास बने एक बिना अनुमति के दो मंजिला शादी हाल को ध्वस्त कर दिया। यह भवन कृष्ण कुमार अग्रवाल द्वारा बनाया गया था, जिसे समारोहों के लिए इस्तेमाल में लाया जाना था। हालांकि, नियमानुसार अनुमति नहीं लेने पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार सुबह कार्रवाई की।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम की टीम मौके पर सुबह ही पहुंच गई थी। इस दौरान दो जेसीबी मशीनों की मदद से भवन को गिराया गया। अधिकारियों के मुताबिक निर्माणकर्ता को निर्माण को लेकर पहले नोटिस जारी किया गया था, और वैध दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होने कहा गया था,

लेकिन न ही जवाब दिया गया और न ही कोई अनुमति से संबंधित आदेश दिखाया गया ।जिस पर नगर निगम को यह कदम उठाना पड़ा।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने साफ किया कि अवैध निर्माण को लेकर शहर में अब किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों को चेतावनी दी जा चुकी है, अब सीधे कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS