एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ । चार महीने से गुम बेटी की पतासाजी के लिए जब महिला थाने पहुंची तब एएसआई ने पतासाजी के लिए रिश्वत मांगी।कोटा थाना में पदस्थ एएसआई हेमंत पटले की घुसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो एसएसपी रजनेश सिंह के पास पहुंची। नाराज एसएसपी रजनेश सिंह ने घुसखोर एएसआई हेमंत पटले को पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक निर्वहन न कर पुलिस रेग्युलेशन में निहित सेवा शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर में अटैच कर दिया है।
एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बीते चार महीने से एक मां की हालत इस बात को लेकर बेहद खराब है कि नाबालिग बेटी कहीं गुम हो गई है और मिल नहीं रही है। परेशान मां मदद की गुहार लगाते हुए कोटा थाना पहुंची और वहां मौजूद पुलिस अफसरों से नाबालिग बेटी को सुरक्षित लाने की मिनतें की। एएसआई ने बेटी को खोजने के लिए मां से 30 हजार रुपये की मांग कर दी। परेशान मां से रहा नहीं गया, उसने एएसआई को 20 हजार रुपये दे दिया। इसी बीच रकम मांगने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है।

पीड़िता महिला की नाबालिग बेटी बीते चार महीने से लापता है। कोटा थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एएसआई हेमंत पाटलेप को दी गई है। रूपये लेने के बाद भी एएसआई ने परेशानहाल मां की ना तो मदद की और ना ही लापता बेटी की तलाश में गंभीरता दिखाई। इस लापरवाही के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन