छत्तीसगढ़ बिलासपुर। 6.51 करोड़ की लागत से बना कोंडागांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड अब आखिरकार चालू हो गया है। लंबे समय से बदहाल हालत में पड़े इस बस स्टैंड पर हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद अब यहां से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। पीआईएल की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बस स्टैंड में जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं और यात्री आसानी से यहां से आवाजाही कर रहे हैं।
शासन ने कोर्ट को बताया कि परिसर की सुरक्षा के लिए 9 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस बल की मौजूदगी भी रहेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव की ओर से इस संबंध में शपथ पत्र भी कोर्ट में पेश किया गया।

इससे पहले हाई कोर्ट ने इस बस स्टैंड की बदहाल स्थिति पर स्वतः संज्ञान लिया था और राज्य सरकार व नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई थी। डिवीजन बेंच ने पूछा था कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद बस स्टैंड वीरान और उपेक्षित क्यों पड़ा है। बीते सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव और कोंडागांव नगर निगम आयुक्त से हलफनामा दाखिल कर जवाब देने को कहा था।
राज्य शासन के जवाब के बाद डिवीजन बेंच ने पीआईएल की सुनवाई के लिए जुलाई महीने के दूसरे पखवाड़े की तिथि तय करने का निर्देश दिया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief