छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने डायल-112 की समीक्षा बैठक की बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 जवानों का हौसला बढ़ाने उन्हें सम्मानित किया गया ।यही नहीं इसके साथ ही डायल-112 कॉप ऑफ द मंथ योजना की भी हुई शुरुआत हुई ।एसएसपी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मानव सेवा ईश्वर के समान है । डायल-112 स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका समर्पण, संवेदनशीलता और सतर्कता ही सेवा की सफलता का मूल आधार है। उन्होंने सभी कर्मियों से इसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया।
बैठक में रजनेश सिंह ने डायल-112 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सेवा संकट की घड़ी में जनता की पहली उम्मीद होती है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुँचाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रत्येक इवेंट पर निर्धारित रिस्पांस टाइम का पालन करते हुए पीड़ित को त्वरित मदद मिले, इसके लिए ईआरव्ही स्टाफ को सतत सतर्क रहना होगा।
उन्होंने कहा कि डायल-112 स्टाफ ही वह पहला दल होता है जो किसी भी घटना स्थल पर अकेले ही पहुँचकर हालात को संभालता है, चाहे वो झगड़ा हो, दुर्घटना हो या गंभीर अपराध। उनकी सूझबूझ, तत्परता और साहसिक कार्यों के चलते आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना है।
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर 40 कर्मियों का उत्साहवर्धन
बैठक में डायल-112 के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 आरक्षक एवं चालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें से कुछ उल्लेखनीय घटनाएं निम्नानुसार हैं:
- 13.12.2024 (थाना सीपत क्षेत्र) – ग्राम मटियारी में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते चिड़ीमार बंदूक से अपने दादी, बड़े भाई और भांजे को गोली मार दी। फरार आरोपी को मौके पर पहुँची डायल-112 टीम ने तत्काल पकड़ा और थाना सीपत को सुपुर्द किया।
- 23.01.2025 (थाना बिल्हा) – अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक ट्रेलर चोरी कर ले जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथों पकड़ा गया और थाना बिल्हा को सौंपा गया।
- 24.02.2025 (रतनपुर क्षेत्र) – पाँच नाबालिग बच्चों के अचानक लापता होने की सूचना पर रतनपुर की ईगल-1 टीम ने मात्र डेढ़ घंटे के भीतर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
- 04.03.2025 (थाना तोरवा क्षेत्र) – एक युवक पर तलवार और हॉकी स्टिक से हमला कर रहे चार युवकों में से एक को डायल-112 टीम ने दौड़ाकर पकड़ा और हथियार सहित थाना तोरवा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंपा।
“डायल-112 कॉप ऑफ द मंथ” योजना की शुरुआत
जनसेवा में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एसएसपी द्वारा “डायल-112 कॉप ऑफ द मंथ” योजना की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह चार श्रेष्ठ कार्य करने वाले जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन