Explore

Search

November 19, 2025 4:51 pm

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए निकली साइकिल रैली, एसपी ने दी स्वस्थ रहने की सलाह

बिलासपुर। फिट इंडिया मिशन के तहत रविवार को जिला पुलिस बिलासपुर की ओर से फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज थीम पर स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से हुई, जिसका नेतृत्व एसपी रजनेश सिंह ने किया। उन्होंने साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।

रैली के शुभारंभ अवसर पर एसपी रजनेश सिंह ने उपस्थित पुलिस बल व नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या में कम से कम आधा घंटा शारीरिक व्यायाम के लिए जरूर निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग अपनी पसंद के अनुसार साइक्लिंग, वॉकिंग, रनिंग या अन्य कोई भी गतिविधि को नियमित रूप से करें। साथ ही ओवरईटिंग से बचें, क्योंकि अधिकांश बीमारियों की जड़ पेट की समस्या होती है। नियमित व्यायाम से न केवल पाचन बेहतर होता है, बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी दूर रहती हैं।

यह साइकिल रैली पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, कोतवाली, गोलबाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई। रैली में जिला बल, दूसरी वाहिनी सीएएफ सकरी और नगर सेना के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान एएसपी रामगोपाल करियारे, डीएसपी रोशन आहूजा, दूसरी वाहिनी के सहायक सेनानी हरिलाल ध्रुव, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे। आयोजन में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कर हिस्सा लिया और उन्हें डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS