Explore

Search

April 24, 2025 6:53 am

स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जांजगीर -चांपा (राजू शर्मा ) बी.डी. महंत उद्यान में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 101वीं जन्म जयंती एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजेश महंत और सूरज महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के योगदान पर प्रकाश डाला। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने संबोधन में कहा, “महंत परिवार शुरू से ही क्षेत्र की जनता की सेवा करता आ रहा है। हम पद पर रहें या न रहें, जनता की सेवा हमेशा जारी रहेगी। बाबूजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प हमारा परिवार लेता है।”

इस अवसर पर पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरबंस, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, जांजगीर-चांपा विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप, कांग्रेस नेता लक्ष्मण मुकीम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय महंत जी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, पूर्व पार्षद रामविलास राठौर, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा, कांग्रेस नेता देवेश सिंह, रघुराज पांडे, प्रवीण पांडे, मदनलाल अग्रवाल, महिला नेत्री नीता जी, गार्गी तिवारी, शकुंतला खरे, श्रीमती नम्रता नामदेव, किरण उपाध्याय, ललिता सूर्यवंशी, वार्ड नंबर 2 की पार्षद जोगेश्वरी सूर्यवंशी, परमेश्वर निर्मल, दिनेश महंत, आकाश तिवारी, जय भारत स्कूल के संचालक गिरिराज गढ़वाल एवं मदनलाल अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

जय भारत स्कूल, बलौदा के बच्चों द्वारा कराते कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत भंडारे का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, संतोष गढ़वाल, परमेश्वर निर्मल, रामविलास राठौर, छतराम साहू, हीरा उपाध्याय, दिनेश महंत, प्रीतम कश्यप सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS