Explore

Search

November 20, 2025 12:43 am

डॉक्टर ने 16 लाख का कर्ज लेकर 30 लाख लौटाए, फिर भी सूदखोर दे रहे धमकी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को सूदखोरों द्वारा लगातार प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने दो साल में 16 लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे ब्याज सहित 30 लाख रुपये लौटाने के बावजूद सूदखोर 27 लाख रुपये और मांग रहे हैं।



ड्रीम इंपिरिया, सरकंडा निवासी डॉक्टर संजय बंजारे सरकारी अस्पताल में पदस्थ हैं, जबकि उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 2022 में घरेलू जरूरतों के कारण आशीष टंडन से चार लाख रुपये उधार लिए थे। 2023 में अलग-अलग किश्तों में यह रकम बढ़कर 16 लाख हो गई। डॉक्टर का आरोप है कि उन्होंने ब्याज समेत 30 लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन आशीष टंडन, मनोज बंजारा और जितेंद्र बंजारा अब भी दबाव बना रहे हैं।

20 मार्च को आरोपियों ने डॉक्टर को महाराणा प्रताप चौक बुलाकर घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी। 31 मार्च को मनोज बंजारा ने फोन कर 5 लाख रुपये मांगते हुए कहा कि न देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसी दिन आशीष टंडन और मनोज बंजारा डॉक्टर के घर में घुस गए, जबकि उनका साथी सूरज सोनवानी बाहर पहरा देता रहा। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कर्जा अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बलौदाबाजार अग्निकांड का दिया हवाला
डॉक्टर का कहना है कि आरोपित आशीष टंडन खुद को बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो बताकर धमका रहा है। उसने कहा कि वह हाल ही में जेल से छूटा है और अगर पैसे नहीं मिले तो डॉक्टर की किडनी बेचकर रकम वसूल लेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS