बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदीकला एवं नगरोड़ी में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश-गुजरात के प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए।

नगरोड़ी के कलुआ धाम आश्रम में आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और शिव पुराण कथा तथा हरदीकला में श्रीमद् भागवत कथा के पावन अवसर पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “संपूर्ण सृष्टि उसी विराट प्रभु की है, जो कण-कण में व्याप्त हैं। जीवन में जो भी अच्छा या बुरा घटित होता है, वह हमारे वर्तमान कर्मों, पूर्व जन्म के प्रारब्ध एवं पूर्वजों के कर्मों का प्रतिफल होता है। अक्सर देखा जाता है कि जब मनुष्य पर शुभ समय आता है तो वह भगवान को भूल जाता है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में उसे लगता है कि भगवान उसकी सुन नहीं रहे। जबकि सत्य यह है कि भगवान भाव के भूखे होते हैं और प्रेम से वशीभूत हो जाते हैं।”

इस अवसर पर पंडित विजय तिवारी, पंडित जितेंद्र शर्मा (जीतू), संतोष यादव, लिंमतरी सरपंच, नगरोड़ी के उप सरपंच केशव साहू, केशव पांडे, दिनेश कश्यप, उत्तम वर्मा (पूर्व सरपंच), राजा यादव, विनय यादव, बहोरन श्रीवास, चरण सिंह राज, पुन्नी राम साहू, ओमप्रकाश साहू, बिट्टू यादव, मुकेश श्रीवास सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों और आयोजन समिति द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास जी एवं अन्य अतिथियों का साल, श्रीफल एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief