Explore

Search

September 16, 2025 1:53 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

रेलवे कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप पार किया, मामला दर्ज

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र की वायरलेस कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान में घुसकर बेडरूम में रखा लैपटॉप पार कर दिया। घर लौटने पर मकान मालिक को चोरी का पता चला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


वायरलेस कॉलोनी में रहने वाली रेलवे कर्मी करुणा हरिपाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने चाचा जीवन हरिपाल के घर गई थी। जाने से पहले उन्होंने मकान में ताला लगाकर दरवाजा बंद किया था।
शाम करीब पांच बजे जब वह वापस लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। शक होने पर उन्होंने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा। बेडरूम में रखा लैपटॉप गायब था।
घटना की सूचना पर करुणा हरिपाल ने तोरवा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मकान का निरीक्षण किया और आसपास पूछताछ की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने वायरलेस कॉलोनी और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात को रेकी कर अंजाम दिया गया है।
दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS