बिलासपुर, 24 मार्च 2025 – बिलासपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
प्रधानमंत्री के जिला प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किए गए वाहन चेकिंग अभियान में यह सफलता हाथ लगी। ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) और थाना कोनी की संयुक्त कार्रवाई में रायपुर-अंबिकापुर हाईवे पर एक टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072) को रोका गया। कार में सवार तीन व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर गहन तलाशी ली गई, जिसमें तीन थैलों में भरा हुआ 100 किलो गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:
1. सौरभ यादव उर्फ पंकज (23 वर्ष) – निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश
2. सचिन उर्फ मोंटी यादव (28 वर्ष) – निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
3. विष्णु सिंह (29 वर्ष) – निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश

बरामद सामग्री:
• 100 पैकेट गांजा (100 किलो ग्राम)
• टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072)
• 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
• कुल बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत – 1,25,000
कार्रवाई का विवरण:
गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि वे 20 मार्च को उड़ीसा से गांजा खरीदकर सुल्तानपुर (यूपी) ले जा रहे थे। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। इसके अलावा, पुलिस फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पुलिस टीम को सराहना और इनाम:

इस सफल अभियान के लिए एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आईपीएस अक्षय साबद्रा सहित पूरी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए सराहना की और कहा कि इस अभियान में शामिल सभी को पुरस्कृत किया जाएगा ।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन